कानपुर(नौशाद अन्सारी) कानपुर नगर मे दिखा जनता कर्फ्यू का असर सड़को पे पसरा सन्नाटा।सोनभद्र के राबर्ट्सगंज, शक्तिनगर,दुद्धी एसएचओ रहे विनोद यादव जो वर्तमान मे कानपुर नगर ट्रैफिक है।उन्होने क्षेत्र मे परिक्रमण कर जनता कर्फ्यू को सफल बनाने की अपील की।कानपुर नगर मे टैफिक इंस्पेक्टर विनोद यादव ने क्षेत्र मे परिक्रमण कर जनता कर्फ्यू को सफल बनाने की अपील करते नजर आये।आज सुबह 7 बजे से ही कानपुर नगर के लोगो में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के बातो का असर देखने को मिला।कानपुर नगर के तमाम क्षेत्र पूरी बाजार और सभी गलिया सुनी पड़ी रही।लोगो ने अपने घरों में रह कर,अपनी दुकानें बंद करके अपने समझदारी का परिचय दिया।करोना वायरस जैसे महामारी बीमारी से लड़ने के लिये लोगों ने एक साथ मिल कर सरकार के आदेशों का पालन करने का वचन भी दिया।और कहा कि इस जनता कर्फ्यू को आगे कुछ दिन और भी रखना पड़े तो हम देश हित के लिए प्रधानमंत्री जी के आदेशों का पालन करेंगे।
वही कानपुर नगर ट्रैफिक इंस्पेक्टर विनोद यादव अपने दल बल के साथ क्षेत्र का परिक्रमण करते नजर आये और अलाउंस कर लोगों से अपील किया गया कि आप लोग अपने अपने घर चले जाये एक साथ बिना आवश्यक के बाहर न निकले और न घुमे और कहा कि सब लोग अपने अपने घर में जाकर रहे।सरकार द्वारा जनता कर्फ्यू का पालन 100% किया जा रहा है जिसका आप लोग भी पालन करे।उन्होने पंडित होटल के सामने तिराहा के पास शंख बजाकर लोगो को जागरूक कर लोगो को भीड़भाड़ से दूर रहने की अपील किया।