युवक मंगल दल ने कोरोना वायरस जागरूकता अभियान चलाया आदर्श नगर में
सोनभद्र, विंढमगंज (राम आशीष यादव)
विंढमगंज युवक मंगल दल ने कोरोना वायरस जैसी महामारी को फैलने से पूर्व इसके प्रभाव को समाप्त करने के उपाय को लेकर आदर्श नगर पर जागरूकता अभियान चलाया . जागरुकता अभियान में सैकड़ों आमजनों कर्मचारियों, छात्र-छात्राओं एवं को सैनिटाइजर / हैंड वाश से हाथ धुलाई के कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का नेतृत्व राजेश कुमार रावत व ओम प्रकाश ,रावत पवन कुमार , सुरेंद्र कुमार युवक मंगल दल अध्यक्ष व ब्लाक प्रभारी अजय कुमार गुप्ता ने किया. उन्होंने कहा कि आज कोरोना वायरस संपूर्ण विश्व के लिए एक भीषण त्रासदी के रूप में सामने आया है. इसके प्रभाव को समाप्त करने के लिए आज जागरूकता अभियान चलाया गया. संपूर्ण विश्व में 10,000 व्यक्ति इससे ग्रसित होकर काल के गाल में समा चुके हैं. वहीं भारत में पांच लोगों की मौत हुई है. कार्यकारिणी सदस्य पवन कुमार ने भी अपनी बातें रखीं. युवक मंगल दल अध्यक्ष अजय कुमार गुप्ता ने कहा कि इस आपदा की घड़ी में सामाजिक क्षेत्र में भी हम सभी अपना योगदान देते है.और उन्होंने कहा कि स्वच्छ एवं सतर्क रहकर हम कोरोना वायरस से अपने आप को दूर रख सकते हैं। उन्होंने कहा कि खाने के पूर्व अवश्य अच्छी तरह से हाथ धोएं। इसके अलावा सर्दी जुकाम होने की स्थिति में खांसते या छिकते समय मुंह को रूमाल से ढंक लें। ताकि इसका असर आस-पास उपस्थित किसी अन्य व्यक्ति पर नहीं हो। बच्चों को कहां की अगर तबीयत खराब लग रही हो तो तुरंत ही इसकी जानकारी अपनें अभिभावक को दें तथा अच्छी तरह से इलाज कराएं। उन्होंने कोरोना वायरस के प्रसार आदि के बारे में लोगो को विस्तृत जानकारी दी। पवन कुमार राजेश कुमार रावत सुरेंद्र कुमार ,अरुण कुमार, ओम प्रकाश रावत, गोपाल राम ,चंदन कुमार एडवोकेट ,मोना कुमारी बॉर्बी चेल्सी ,तनु अमन ,मोहित मोहन महंत आदि लोग उपस्थित रहे।