सिंगरौली
भाजपा करमा मण्डल की बैठक सम्पन्न
करमा/सोनभद्र (चंद्र मोहन शुक्ला) आज दिन बुधवार को कलावती देबी इन्टर कालेज मे करमा मंडल पदाधिकारियों व सेक्टर सयोंजको तथा बरिष्ठ कार्यकर्ताओं की आवश्यक बैठक आहुत की गयी।मंडल के प्रभारी दयाशंकर पाण्डेय को सम्मानित किया गया।बैठक में सरकार द्वारा जन कल्याण कारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने के लिए प्रभारी द्वारा निर्देशित किया सभा की अध्यक्षता मण्डल अध्यक्ष धर्मेंद्र शर्मा ने किया।उक्त अवसर पर जिलाकार्यसमित सदस्य राजेश मिश्रा सत्य प्रकाश श्रीवास्तव भगौती प्रसाद शुक्ल रबिन्द्र बहादुर सिंह अरबिन्द श्रीवास्तव केशव कुमार त्रिपाठी वरूण त्रिपाठी सतीश पाण्डेय फूल केशा देबी समेत अन्य कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।