यूनियन बैंक ने दुर्घटना में मृत परिजनों को दो दो लाख सहायता राशि चेक सौपा,खुशी की लहर
बीजपुर/सोनभद्र (विनोद गुप्त) सड़क दुर्घटना के दो अलग-अलग मामलों में मृतकों के परिजनों को यूनियन बैंक आफ इंडिया रिहंद नगर द्वारा दुर्घटना बीमा का चेक प्रदान किया गया।एनटीपीसी रिहंद परियोजना परिसर स्थिति संचालित यूनियन बैंक आफ इंडिया की शाखा बीजपुर के खाता धारक ब्रह्मा पुत्र हरिवंश नारायण निवासी चेतवा की मृत्यु विगत 5 दिसम्बर 2017 को नेमना जंगल में सड़क दुघर्टना मे हो गई थी वही चन्द्रिका निवासी बीजपुर पुनर्वास की अकस्मात मौत हो गई थी।शाखा प्रबंधक पंकज कुमार ने बताया कि दोनों ही मृतक एटीएम कार्डधारक थे।बैंक पालिसी के अनुसार एटीएम कार्ड धारक का दो लाख का बीमा का चेक ब्रह्मा की पत्नी बलासु देवी और चंद्रिका की पत्नी अनीता देवी को सौंपा गया।इस मौके पर शाखा प्रबंधक के साथ उपशाखा प्रबन्धक साधना राव,सुनील कुमार सिंह,विनोद सिंह नेगी , विजय कुमार पाल सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।