भाजपा कार्यकर्ताओं ने एमएलसी चुनाव को लेकर बैठक कर बनाई रणनीति, किया जनसम्पर्क
दुद्धी, सोनभद्र-(मु0 शमीम अंसारी/भीम जायसवाल) बुधवार को दुद्धी में वाराणसी खंड के भाजपा प्रत्याशी केदारनाथ सिंह ने जिलाध्यक्ष अजीत चौबे की अगुवाई में कार्यकर्ताओं संग बैठक कर रणनीति बनाई और कचहरी में जनसम्पर्क किया। बैठक को सम्बोधित करते हुए ओबरा मंडल प्रभारी एवं डीसीएफ चेयरमैन सुरेंद्र अग्रहरि ने कहा कि इस क्षेत्र में कुल 1350 मतदाता हैं।
स्नातक निर्वाचन विधान परिषद के पिछले चुनाव में रिकार्ड जीत मिली थी। उसे कार्यकर्ता बदस्तूर आगे भी जारी रखेंगे। जिलाध्यक्ष अजीत चौबे ने कहा कि कार्यकर्ता ही हमारे रीढ़ हैं जो टीम भावना के साथ अपने प्रत्याशी के लिए जान लगा देते हैं।आज उसी की देन है कि केदारनाथ सिंह वर्ष 2004 से 2020 तक विधानसभा सदस्य रहे हैं।उन्होंने कहा कि इस चुनाव को भी फतह करने के लिए हमें 27 कर्मठ कार्यकर्ताओं की टीम बनानी होगी।
मुख्य अतिथि एवं एमएलसी प्रत्याशी केदारनाथ सिंह ने कहा कि सबके सहयोग से ही तीन बार जीत हुई है।पिछली चुनाव में रिकार्ड जीत मिली थी।मतदाता बनाने से कहीं ज्यादा, मताधिकार कराना महत्वपूर्ण है।योजनबद्ध तरीके से लड़ना होगा।भाजपा को रोकने के लिए विरोधी ताकतें लगी हुई हैं।सचेत होकर आगे बढ़ना होगा।कार्यकर्ताओं के दम पर ही अबतक सफलता मिलती रही है,जो आगे भी मिलेगा।बैठक के बाद जनसंपर्क अभियान के तहत कचहरी परिसर में अधिवक्ताओं से मुलाकात की।
संचालन मनोज मिश्रा ने किया।इस मौके पर काशी क्षेत्र उपाध्यक्ष रमेश मिश्रा , अनिल सिंह गौतम, सोनाबच्चा, रामसुन्दर निषाद, विपिन विहारी, दिलीप पांडेय, राजन चौधरी,राफे खान,रामेश्वर राय,राकेश केशरी,संजू तिवारी, प्रेमनारायण सिंह मोनू, मनीष जायसवाल, मोहन लाल खरवार समेत सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।