ओबरा में कोरोना वायरस के तीन संदिग्ध मरीज मिलने से मचा हड़कम्प
ओबरा सोनभद्र (संतोष सोनी/नीरज भाटिया)। सोनभद्र के ओबरा में कोरोना वायरस के तीन सन्दिग्ध मरीज मिलने से स्वाथ्य विभाग सहित जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है। पीड़ित एक ही परिवार के तीन सदस्य बताये जा रहे है। ओबरा के चूड़ी गली के निवासी एक ही परिवार के तीनो मरीज पति, पत्नी व एक बच्ची कोरोना के लक्षणो में सर्दी, जुकाम व तेज़ बुखार से पीड़ित थे। जानकारी मिलते ही तीनो को स्वास्थ्य विभाग की रैपिड रिस्पांस टीम घर से जिला अस्पताल ले गयी।
बताया जाता है कि ये दंपति अपने बच्चो के साथ नेपाल भ्रमण कर आये थे। पहले तो सर्दी, खांसी व बुखार के शिकायत के बाद खुद ओबरा प्रोजेक्ट हॉस्पिटल पहुंचे थे।ओबरा के सी परियोजना के दुसान कम्पनी में युवक बावर्ची के तौर पर कार्य करता है। ओबरा प्रोजेक्ट हॉस्पिटल ने इसकी जानकारी जिला स्वास्थ्य विभाग को दिया जिसे गंभीरता से लेते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी ने जिला अस्पताल स्थित कॅरोना स्पेशल वार्ड भी भर्ती कर उपचारी जारी कर दिया है।
सीएमओ डा एस के उपाध्याय ने बताया के जो भी संदिग्ध मिल रहा है या विदेश से लौटा है, उसके अंदर लक्षण दिख रहे हैं तो उसकी जाच की जा रही है। उन्होंने सभी को जागरूक रहने की अपील भी की।