मोटरसाइकिल सवार युवक ने अधेड़ को मारा धक्का, गंभीर
अधेड़ का दोनों पैर टूटा, हेड इंजुरी
हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने किया जिला अस्पताल रेफर
दुद्धी, सोनभद्र (मु.शमीम अंसारी/भीम जायसवाल)। दुद्धी-हाथीनाला मार्ग पर स्थित बीडर गांव में मोटरसाइकिल युवक ने होली के खुमार में सड़क किनारे खड़े एक अधेड़ को जोरदार धक्का मार दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गये। 42 वार्षिय उमाशंकर कुशवाहा पुत्र मदन कुशवाहा होली के दिन मंगलवार को बीडर गाँव में नाफ़ानाला पुल के निकट अपने घर के पास सड़क के किनारे खड़े थे। इस बीच गांव का ही एक लड़का मोटरसाइकिल पर सवार होकर होली के खुमार में तेजी से आया और सड़क किनारे खड़े उमाशंकर को धक्का मारते हुए खुद भी गिर गया। दुर्घटना में उमाशंकर को गम्भी छोटे आईं। वह मौके पर ही गिरकर तड़पने लगे। तत्काल परिजन उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाकर ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ साह आलम अंसारी को दिखाया। जहां डॉक्टर ने स्थिति को गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार मुहैया करा जिला अस्पताल के लिए रिफर कर दिया। डॉ आलम ने बताया कि मरीज का दोनों पैर टूट गया है। मोटरसाइकिल के धक्के लगने के बाद गिरने से उनके सर में भी गंभीर चोटें आई हैं। बेहतर चिकित्सा के लिए उन्हें जिला अस्पताल भेजा गया है।