सिंगरौली

मोटरसाइकिल सवार युवक ने अधेड़ को मारा धक्का, गंभीर

अधेड़ का दोनों पैर टूटा, हेड इंजुरी
हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने किया जिला अस्पताल रेफर
दुद्धी, सोनभद्र (मु.शमीम अंसारी/भीम जायसवाल)। दुद्धी-हाथीनाला मार्ग पर स्थित बीडर गांव में मोटरसाइकिल युवक ने होली के खुमार में सड़क किनारे खड़े एक अधेड़ को जोरदार धक्का मार दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गये। 42 वार्षिय उमाशंकर कुशवाहा पुत्र मदन कुशवाहा होली के दिन मंगलवार को बीडर गाँव में नाफ़ानाला पुल के निकट अपने घर के पास सड़क के किनारे खड़े थे। इस बीच गांव का ही एक लड़का मोटरसाइकिल पर सवार होकर होली के खुमार में तेजी से आया और सड़क किनारे खड़े उमाशंकर को धक्का मारते हुए खुद भी गिर गया। दुर्घटना में उमाशंकर को गम्भी छोटे आईं। वह मौके पर ही गिरकर तड़पने लगे। तत्काल परिजन उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाकर ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ साह आलम अंसारी को दिखाया। जहां डॉक्टर ने स्थिति को गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार मुहैया करा जिला अस्पताल के लिए रिफर कर दिया। डॉ आलम ने बताया कि मरीज का दोनों पैर टूट गया है। मोटरसाइकिल के धक्के लगने के बाद गिरने से उनके सर में भी गंभीर चोटें आई हैं। बेहतर चिकित्सा के लिए उन्हें जिला अस्पताल भेजा गया है।

Md.shamim Ansari

मु शमीम अंसारी कृषि स्नातकोत्तर (प्रसार शिक्षा/जर्नलिज्म) इलाहाबाद विश्वविद्यालय (उ.प्र.)

Related Articles

Back to top button
BREAKING NEWS
संविधान में बालक और किशोरों को शिक्षा का अधिकार नवागत सीओ ने कोतवाल संग की वाहनों की सघन चेकिंग कनहर विस्थापितों के विभिन्न मुद्दों पर हुई प्रशासनिक बैठक शिक्षा के बिना सामाजिक उत्थान की कल्पना निराधार- बीएन गुप्ता विंडमगंज मे गणेश पूजा और बारावफात को लेकर पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन उत्तर प्रदेश नें निदेशक पंचायती राज उत्तर प्रदेश को सौंपा ज... आकांक्षी ब्लॉक चतरा में चिंतन शिविर का हुआ आयोजन कीड़ा युक्त चावल के खिलाफ आइपीएफ ने डीएम को भेजा पत्र करमा पुलिस द्वारा फरार चल रहे तीन अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार छात्रों से भरी टेम्पू पलटी, कई छात्राएं हुई गंभीर
Download App