सिंगरौली
भस्म की होली के साथ शुरू हुई रंगो की होली
विंढमगंज,सोनभद्र (रामआशीष यादव)थाना क्षेत्र के विभिन्न गांव में में भस्म की होली के साथ रंगो की होली की शुरुआत धूम धाम से की गई जहां ग्रामीणों ने भस्म की होली खेली और एक दूसरे को शांतिपूर्ण तरीके से होली खेलने की शुभकामनाएं देते हुए रंगो की होली खेलने के लिए अपने टोली के साथ निकल पड़े है । वही विंढमगंज पुलिस पूरी तरह जगह-जगह मुस्तैद रही।