सिंगरौली

पत्रकार को मातृ शोक

बीजपुर(विनोद गुप्त ) बीजपुर के पत्रकार बग्गा सिंह के माता श्रीमती नीलम सिंह 50 वर्ष का लखनऊ में इलाज के दौरान शनिवार को देहांत होने की सूचना मिलते ही शोक छा गया l क्षेत्र के समस्त पत्रकारों ने बैठक कर शोक संवेदना व्यक्त की। बैठक में प्रेस क्लब के अध्यक्ष विनोद गुप्त के साथ साथ मनोज दुबे,संजय अग्रवाल, रामजियावन गुप्ता, रविन्द्र श्रीवास्तव, कमलेश कमल श्रीवास्तव, आलोक सिंह,प्रिंस सिन्हा एवम समस्त पदाधिकारी उपस्थित रहे l उनकी माता का पार्थिव शरीर लखनऊ से आज उनके पैतृक गावँ आएगा जहाँ उनका दाह संस्कार होगा।

Md.shamim Ansari

मु शमीम अंसारी कृषि स्नातकोत्तर (प्रसार शिक्षा/जर्नलिज्म) इलाहाबाद विश्वविद्यालय (उ.प्र.)

Related Articles

Back to top button
BREAKING NEWS
Download App