सिंगरौली

जिलाधिकारी महोदय के निर्देश पर गठित पीड़बल्लू डी अधिकारियों की चार सदस्यीय टीम विधवा तारावती के घर सिंदूर गाव पहुची

मामला पावरग्रिड के तानाशाही रवैया से दुःखी विधवा तारावती काबीजपुर/सोनभद्र (विनोद गुप्त) कांग्रेस के पीसीसी सदस्य वी के मिश्रा द्वारा मामले को उठाने के बाद शासन द्वारा संज्ञान में लेते ही जिलाधिकारी एस राजलिंगम के निर्देशानुसार पीडब्ल्यूडी विभाग की चार सदस्यीय गठित टीम शनिवार को म्योरपुर ब्लाक के धरतीडाड़ सेंदूर गांव स्थित विधवा तारावती देवी के घर पहुच कर छति पूर्ति का मूल्यांकन किया। पावरग्रिड कारपोरेशन लिमिटेड रिहंद नगर कंपनी द्वारा पारेषंण लाइन ले जाने से घर में करंट उतरने से प्रभावित होने वाली महिला के जमीन मकान एवं अन्य नुकसान का आकलन करने के लिए जेई अजय मौर्या और के.सी. सिंह ने दो बेलदारो के साथ प्रभावित होने वाली जमीन और मकान आदि का मूल्यांकन करने के बाद पीड़िता तारावती देवी को आश्वस्त किया कि जल्द ही जिलाधिकारी सोनभद्र को रिपोर्ट प्रस्तुत किया जायेगा।मामले को उठाने वाले कांग्रेस के पूर्व पीसीसी सदस्य वी के मिश्रा ने बताया कि उक्त मामले को राज्य महिला आयोग द्वारा भी संज्ञान में लिया जा रहा है।महिला आयोग की सदस्य श्रीमती उषा देवी द्वारा प्रकरण की जानकारी उनसे मांगा गया है।गौरतलब हो कि विधवा तारावती को न्याय दिलाने के लिए कांग्रेस नेता वी के मिश्रा के साथ ग्रामीणो और क्षेत्रीय विधायक हरिराम चेरो ने भी सरकार से तत्काल कारवाइ की मांग की है।शासन द्वारा मामले को गंभीरता से लेने से अब तारावती और गांव के लोगों को भी न्याय मिलने की आस जग गइ है। इस अवसर पर मोनू तिवारी, बबुआराम तिवारी , मुन्नागौड़, प्रभावती देवी, सीमा देवी, ज्ञानबल्लभ दुवे, सहित दर्जनो लोग उपस्थिति रहे।

Related Articles

Back to top button
BREAKING NEWS
Download App