सिंगरौली
ब्रेकिंग- जहर खाकर विवाहिता हुई अचेत, रिफर
दुद्धी,सोनभद्र।(मु0 शमीम अंसारी/भीम जायसवाल) स्थानीय विंढमगंज थाना क्षेत्र के परासपानी गाँव मे एक विवाहिता ने संदिग्ध परिस्थितियों में जहर खा ली जिससे अचेत हो गई। अचेतावस्था में सुनीता देवी 22 पत्नी लवकुश निवासी परासपानी विंढमगंज को आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी लाया गया। जहाँ चिकित्सकों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रिफर कर दिया गया।