सिंगरौली
होली पर्व पर शांति बहाली को लेकर पीस कमेटी बैठक सम्पन्न
कोन/सोनभद्र(आनन्द जायसवाल)।
स्थानीय थाना में आज शुक्रवार को होली पर्व पर शांति से पर्व मनाने को लेकर कोर पीस की बैठक बुलाई गई। बैठक की अध्यक्षता कोन थानाध्यक्ष राजेश सिंह ने किया। थानाध्यक्ष ने सभी लोगो से शांति व भाईचारा से होली पर्व मनाने की अपील की।और होली पर हुड़दंग मचाने वालो को बक्सा नही जायेगा।बैठक में लक्ष्मी जायसवाल, अजय जायसवाल, राजिक अली, श्यामराज,व सभी प्रधान, वालेंटियर, व क्षेत्र के सभी सम्भ्रान्त लोग मौजूद हुए।