एस ओ प्रदीप सिंह ने जन चौपाल लगाकर लोगों को दी महत्वपूर्ण जानकारी ।
विंढमगंज, सोनभद्र( राम आशीष यादव)
स्थानीय थाना क्षेत्र के बैरखड़ गांव के सामुदायिक भवन पर आज शुक्रवार को विंढमगंज एस ओ प्रदीप सिंह ने जन चौपाल लगाकर लोगों की महत्वपूर्ण जानकारी दी।बैरखड़ गांव में लगे चौपाल को सम्बोधित करते हुए थाना प्रभारी प्रदीप सिंह ने कहा कि पुलिस आपकी सेवा के लिए सदैव तत्पर हैं जब कभी पुलिस सहायता की जरूरत हो तो 112 या मेरे सी यू जी नम्बर पर सम्पर्क कर सकते है।उन्होंने दोनों समुदायों के बीच आपसी सौहार्द बनाते हुए त्यौहार मनाने की अपील करते हुए कहा कि बैरखड़ में होली एडवांस खेली जाती हैं इसके लिए गांव में कमेटी बनाई गई हैं और आनेवाले शुक्रवार को होली मनाई जाएगी।उन्होंने कहा कि होली के मद्देनजर लोगों को नशे की सेवन से दूर रहने ,पटाखे नही फोड़ने तथा डी जे आदि नही बजाने की अपील की उन्होंने कहा कि किसी भी त्यौहार पर बिना अनुमति किसी भी कीमत पर डी जे नही बजेंगे।ग्राम प्रधान अमर सिंह ने अपने गांव में होली की त्यौहार आदिवासी परम्परा के अनुसार कैसे मनाई जाती हैं एस ओ को अवगत कराया और कहा कि गांव गणमान्य नागरिकों की कुशल देख- रेख में होली मनाने की परम्परा है जिसे हम सब आदिवासी संजोए हुए हैं।
इस दौरान ग्राम प्रधान अमर सिंह, उदय पाल, सन्तोष पटेल,जुगुल किशोर,रामकिशुन,छोटेलाल, देवीलाल ,बीरबल ,महफूज,मेराज,फकरूद्दीन, कलामुद्दीन जमशेद ,गुनई सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।