लाखो की चोरी का मुहम्मद अरशद और ज्ञानेन्द्र सिंह की टीम ने परदाफाश कर भारी मात्रा मे जेवरात के साथ आरोपी को भेजा जेल
सोनभद्र (नौशाद अन्सारी) उरमौरा मे हुये लाखो की चोरी का हुआ परदाफाश।मुहम्मद अरशद और ज्ञानेन्द्र सिंह की टीम ने आरोपी को भारी मात्रा मे चोरी के सामान के साथ किया गिरफ्तार।पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने पीसी कर पुरे मामले का खुलासा कर बताया के 14 फरवरी को रिजवान अहमद के यहा चोरो ने लाखो के जेवरात सहित अन्य सामान चोरी किया था।जिसका मुकदमा राबर्ट्सगंज कोतवाली मे आइपीसी की धारा 457,380,411 मे दर्ज हुआ था।पूरे मामले का खुलासा करने के लिये राबर्ट्सगंज एसएचओ मिथिलेश मिश्रा के निर्देशन मे हास्पिटल चौकी इंचार्ज मुहम्मद अरशद सहित एसओजी प्रभारी ज्ञानेन्द्र सिंह को लगाया गया था।बजरिये मुखबिर के द्वारा पता चला के उक्त घटना का आरोपी उरमौरा आने वाला है।अगर अभी दबिश दी जाये तो आरोपी पकड़ा जा सकता है।
आनन फानन मे उक्त जगह दबिश देकर आरोपी कल्लू उर्फ कमेलश यादव पुत्र रामदुलारे यादव निवासी उरमौरा को भारी मात्रा मे चोरी के सामान (एलसीडी टीवी सहित सोने चांदी के भारी मात्रा मे जेवरात) के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।इस खुलासे मे ये सबसे बड़ी बात ये रही के तकरीबन चोरी का पूरा सामान बरामद किया गया है।आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम मे एसएचओ मिथिलेश मिश्रा,हास्पिटल चौकी प्रभारी मुहम्मद अरशद, एसओजी प्रभारी ज्ञानेंद्र सिंह,कांस्टेबल हरिकेश यादव,जितेंद्र यादव,रितेश सिंह, रविकांत सरोज ,पवन सरोज, रविंद्र नाथ मिश्रा शामिल थे।