श्री विष्णु महायज्ञ का शुभारंभ हुआ
शक्तिनगर/सोनभद्र बीना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत कोहरौलिया स्थित प्राचीन शिव मंदिर प्रांगण में 9 दिवसीय विश्व कल्याणर्थ श्री विष्णु महायज्ञ का शुभारंभ मंगलवार (फाल्गुन शुक्ल पक्ष द्वितीया)कलश यात्रा के साथ किया गया।यज्ञाचार्य श्री भर्गदेव नारायण द्विवेदी गुरु महाराज जी के देख रेख में यजमान श्री श्रीकृष्ण दुबे के अगुवाई में भगवान भोलेनाथ का पूजन अर्चन कर गाजे बाजे के साथ सैकड़ों महिलाओं,बच्चियों द्वारा कलश लेकर कोहरौलिया मुख्य मार्ग होते हुए घरसडी,जवाहर नगर,चंदुआर मोहन ब्रह्म बाबा पहाड़ी चक्रमण करते हुए रिहंद जलाशय पंहुच वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच विधि विधान से पूजा अर्चना कर कलश में जल भरकर यज्ञ मंडप में स्थापित कर मंडप प्रवेश किया गया।महायज्ञ में प्रतिदिन दोपहर विद्वानो द्वारा प्रवचन कथा वंही रात्रि कलाकारो द्वारा श्रीरामलीला मंचन किया जाएगा।इस दौरान मुख्य रूप से महायज्ञ समिति संरक्षक लालता सिंह,प्रबंधक बबलू प्रधान,आचार्य श्री गोपाल धर द्विवेदी(मिर्जापुर),संतोष पांडेय,प्रमोद सिंह,लाल चंद शाह,श्याम गुप्ता,सुखदेव मुनिजी,बोधे गुप्ता,रघुराई,लालता गुप्ता,राम सजीवन गुप्ता,रमाशंकर,लख्खी गुप्ता,विजेंद्र गुप्ता,शिव मंदिर पुजारी राम चन्द्र गिरी,सहित तमाम लोग मौजूद रहे।