म्योरपुर के भुक्कू पहाड़ी पर खुदाइ मे मिला ग्रेनाइट पत्थर
सोनभद्र (रामकुमार गुप्ता) म्योरपुर के भुक्कू पहाड़ी पर खुदाइ मे मिला ग्रेनाइट पत्थर।म्योरपुर के लौबन्द ग्राम पंचायत में भुक्कू पहाड़ी पर खुदाई में ग्रेनाइट पत्थर मिल रहा है।चल रही पत्थर की खुदाई और उसके परीक्षण का कार्य किए जाने को लेकर ग्रामीण भी काफी उत्सुक हैं।आपको बताते चले के भारत में ग्रेनाइट राजस्थान, मध्य प्रदेश, उड़ीसा, झारखंड, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में पाया जाता है।इसकी प्रचुरता की बात करें तो ग्रेनाइट मैसूर, उत्तर आरकट, मद्रास, राजपूताना, सलेम, बुंदेलखंड और सिंहभूमि में पर्याप्त प्राप्त होता है।सोनभद्र जनपद म्योरपुर के लौबंद ग्राम पंचायत के भुक्कू पहाड़ी पर ग्रेनाइट पत्थर मिलना काफी अच्छा संकेत है।ग्रेनाइट पत्थर की अधिक मात्रा में खुदाई के बाद यहां रोजगार के भी अवसर बढ़ेंगे और क्षेत्र का नाम भी देश के पटल पर आएगा।जूलाजिकल सर्वे आफ इंडिया की टीम द्वारा इलाके में सर्वे का काम किया जा रहा है।जूलाजिकल सर्वे आफ इंडिया के वैज्ञानिक म्योरपुर में रहने के साथ ही अन्य कर्मचारियों और मशीनों को रखने की व्यवस्था खैराही में किया गया है।पूरी टीम यहां रहकर खुदाई और परीक्षण का कार्य कर रही है।खुदाई में मिलने वाले तत्व को पीसकर लखनऊ स्थित प्रयोगशाला में भेजा जाता है, वहा जाच के बाद ही यह निश्चित किया जाता है कि यहा कौन से तत्व मिले है।