सिंगरौली
रेणुकूट एवं अनपरा की सड़क के लिये उप मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन
रेणुकूट/सोनभद्र(रामकुमार गुप्ता) प्रदेश के उपमु ख्यमंत्री व लोक निर्माण विभाग मंत्री केशव प्रसाद मौर्य के घोरावल विधान सभा के भगवास ग्राम में आगमन पर क्षेत्रीय सह संयोजक भाजपा आई टी विभाग राज वर्मा ने खाड़पाथर, मुर्धवा, रेणुकूट एवं अनपरा, शक्तिनगर की जर्जर सड़क के विषय में ज्ञापन देकर अवगत कराया।राज वर्मा ने उप मुख्यमंत्री जी को अवगत कराया कि इस सड़क की दशा जर्जर होने के कारण आए दिन पर दुर्घटनाएं होती रही हैं। जिले में 61 करोड़ की विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण करने आए माननीय उप मुख्यमंत्री जी ने जल्द ही इस मार्ग का भी नवनिर्माण कराने का आश्वासन दिया है।