करमा ब्रेकर हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, आरोपित गिरफ्तार
हत्या में शामिल 7 आरोपी गिरफ्तार
सोनभद्र (मु.शमीम अंसारी/संतोष सोनी)।
सोनभद्र ब्रेकर बनाने के विवाद मे हुये हत्या के 7 आरोपियो को करमा पुलिस ने गिरफ्तार कर प्रकरण का सफलतापूर्वक खुलासा कर दिया।
करमा थाना के बारी महेवा में अखिलेश मौर्या पुत्र स्वर्गीय राजेंद्र प्रसाद निवासी ग्राम बारी महेवा थाना करमा की बाबूलाल सहित अन्य लोगो द्वारा लाठी डंडा व राड़ से पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी थी तथा अखिलेश मौर्य के भाई राकेश मौर्य को गंभीर रूप से घायल कर दिया जिस के संबंध में थाना करमा में आइपीसी की धारा 147, 148, 307, 302, 506, 342, 452, 34 भादवि बनाम बाबूलाल आदि पंजीकृत किया गया इस जघन्य हत्या की घटना के अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा निर्देश दिया गया था। अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय व क्षेत्राधिकारी घोरावल के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक करमा व स्वाट टीम की संयुक्त टीम का गठन किया गया। इस टीम द्वारा सुरागरसी कर सूचना का संकलन किया गया। शुक्रवार को अल सुबह 5: 25 बजे मुखबिर की सूचना पर ग्राम सरंगा स्थित गुलाब सिंह मौर्य के घर के पास से घटना को कारित करने वाले मुख्य अभियुक्त जोगेन्द्र व नागेन्द्र की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त सात अदद लाठी डंडे अभियुक्त के घर से बरामद हुआ।