सिंगरौली

अजीरेश्वर धाम मन्दिर में हर हर महादेव के उद्द्घोस से सराबोर हुए भक्त, मेले में गुडहिया जलेबी रही आकर्षण का केंद्र

— महाशिवरात्रि का पर्व कड़ी सुरक्षा के बीच हर्ष एंव उल्लास के साथ शांन्ति पूर्वक सम्पन्न

बीजपुर ( विनोद गुप्त ) महाशिवरात्रि का त्यौहार क्षेत्र में धूमधाम एवं हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया।एनटीपीसी रिहंद के आवासीय परिसर स्थित शिव मंदिर,बीजपुर बाजार स्थित बेड़िया हनुमान मंदिर, सिरसोती शिव मंदिर,बकरिहवा सहित अन्य सभी मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालु भक्तो का तांता लग गया भक्तजन फल फूल दूध बेलपत्र धूप दीप आदि पूजन सामग्री लेकर मंदिर परिसरों में अपनी बारी का घण्टो इंतजार करते नजर आए।समूचा क्षेत्र हर हर महादेव,बोल बम के उदघोष से गूंज उठा।जरहा स्थित अजीरेश्वर महादेव धाम में दो दिवसीय ऐतिहासिक विशाल प्राचीन मेले का आयोजन मंदिर निर्माण समिति द्वारा किया इस वर्ष भी किया गया मेले में मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ उत्तर प्रदेश सहित आस पास के लाखो ग्रामीण श्रद्धालु भक्तों ने शिरकत की।ग्रामीणों ने मेले का जमकर लुफ्त उठाया।मेले में गुड़ की जलेबी आकर्षण का केंद्र रही जिसका ग्रामीणों ने जमकर स्वाद चखा।मेले में लगे तरह तरह के झूले बच्चो को खूब भाए बच्चों ने वाटर पार्क का जमकर मजा लिया।मेले में सुरक्षा व्यवस्था के लिए समिति द्वारा जगह जगह सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे जिनकी मदद से हर किसी पर निगरानी रखी जा रही थी।मंदिर समिति द्वारा खोया पाया केंद्र भी स्थापित किया हुआ था।मेले में श्रद्धालु भक्तो ने जगह जगह शुद्ध जल की व्यवस्था भी की हुई थी।इस मौके पर मंदिर समिति के संरक्षक राजेन्द्र सिंह बघेल,जेएन चौरसिया, श्यामसुंदर जायसवाल, राजकुमार सिंह , लल्लूबाबू , मुन्ना कम्पाउंडर ,श्रीराम बियार सहित सभी पदाधिकारी व ग्रामीण उपस्थित रहे ।महापर्व के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर एसएचओ श्याम बहादुर यादव,बभनी पुलिस,म्योरपुर पुलिस व पीएसी बल के साथ लगातार चक्रमण करते रहे।क्षेत्र में सुरक्षा के नजरिये से पुलिस जगह जगह पिकेट बनाकर नजर बनाए हुए थी।

Ram Ashish Yadav

राम आशीष यादव सोनभद्र विंडमगज निवासी है। कुछ कर गुजरने की ललक के कारण कम समय मे ही राम आशीष यादव आज जिले की पत्रकारिता मे एक जाना पहचाना नाम है।

Related Articles

Back to top button
BREAKING NEWS
Download App