राजकीय महाविद्यालय में मनाया गया मातृभाषा दिवस
दुद्धी, सोनभद्र (मु.शमीम अंसारी/भीम जायसवाल)।
भाऊराव देवरस राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय दुद्धी, सोनभद्र में प्राचार्य डॉक्टर नीलांजन मजूमदार के निर्देशन में एक भारत श्रेष्ठ भारत के अन्तर्गत मातृभाषा दिवस मनाया गया।रूसा के प्रभारी डॉक्टर हरिओम वर्मा के संयोजन में समस्त प्राध्यापक ,कर्मचारीगण के सहयोग से कार्यक्रम को हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया।डाक्टर रामजीत यादव और डाक्टर अजय कुमार ने मातृभाषा दिवस को केन्द्र में रखकर बहुत ही सारगर्भित वक्तव्य दिया।कार्यक्रम में पंच परमेश्वर लघु फिल्म दिखाया गया। तत्पश्चात् अरूणांचल प्रदेश के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए डाक्टर हरिओम वर्मा ने भूपेन हजारिका के गीत को प्रोजेक्टर के माध्यम से दिखाया एवं सुनवाया।
छात्र छात्राएं बहुत ही रूचि पूर्वक देखे।साथ ही पुस्तक प्रदर्शनी से भी बच्चे लाभान्वित हुए।इस अवसर पर एक भारत श्रेष्ठ भारत के तहत क्लब का गठन हुआ।कला वर्ग की प्रभारी आरज़ू सिंह,वाणिज्य वर्ग का डाक्टर राकेश कन्नौजियाऔर स्नातकोत्तर के प्रभारी डॉक्टर विवेकानंद को बनाया गया। उक्त जानकारी मीडिया विभाग की आरज़ू सिंह ने दिया।