बी ए प्राइवेट परीक्षार्थियों का परीक्षा केंद्र महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ ने राबर्टसगंज से बदलकर किया दुद्धी
– sbnlive न्यूज़ के खबर का असर
– दुद्धी आदिवासी क्षेत्र के बी ए प्राइवेट परीक्षार्थियों एवं अभिभावकों ने विश्विद्यालय के निर्णय का किया स्वागत
– 19 फरवरी को विश्वविद्यालय ने जारी की संशोधित परीक्षा केंद्र का लिस्ट
– परीक्षा केंद्र राबर्टसगंज जाने की खबर SBN न्यूज़ लाइव ने 13 फरवरी तथा 19 फरवरी को प्रमुखता से चलाया था ।
– प्राइवेट परीक्षार्थियों ने sbn लाइव को दिया धन्यवाद
– भाऊ राव देवरस राजकीय पी जी कॉलेज के परीक्षा प्रभारी डॉ रामसेवक सिंह यादव ने की दुद्धी परीक्षा केंद्र बनाए जाने की पुष्टि
– इसके पूर्व राबर्टसगंज के सन्त कीनाराम पी जी कॉलेज और राजकीय महाविद्यालय को बनाया गया था प्राइवेट परीक्षार्थियों का परीक्षा केंद्र
– दुद्धी बार संघ के पूर्व अध्यक्ष कुलभूषण पाण्डेय, भाकियू के जिला अध्यक्ष हरिशंकर यादव एवं अखिल भारतीय आदिवासी संघ के जिलाध्यक्ष फौजदार सिंह परस्ते ने विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षा केंद्र दुद्धी बनाए जाने का किया स्वागत।