मेजर ध्यानचंद एकेडमी ने किया गरीबों को वस्त्र वितरण
चोपन ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि उस्मान अली, अनपरा के समाजसेवी सुमितजायसवाल व चोपन चेयरमैन प्रतिनिधि अनीस अहमद रहे मौजूद
दुद्धी, सोनभद्र (मु.शमीम अंसारी/भीम जायसवाल)।
ब्लॉक क्षेत्र के निमियाडीह व टेढ़ा गांव के पंचायत भवन पर आज बुधवार को मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स एकेडमी के तत्वावधान में गरीबों में वस्त्र वितरण किया गया।वस्त्र वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चोपन ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि उस्मान अली तथा विशिष्ट अतिथि अनपरा के समाजसेवी सुमित कुमार जायसवाल व चोपन चेयरमैन प्रतिनिधि अनीस अहमद रहे । एकेडमी के अध्यक्ष जुबेर आलम ने बताया कि गरीबों की सेवा करना हमारी फितरत है जिसे हम आजीवन करते रहेंगे ।इन सब सेवाओं में हमारे अतिथियों का समय – समय पर जो सहयोग और सुझाव मिलता रहता है इसके लिए मैं सदैव आभारी रहूंगा ।इस मौके पर मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि के हाथों सैकडों लोगों को वस्त्र और कम्बल वितरण किया गया।
इस दौरान जुबेर आलम ,मुख्तार अली, तैयब अली ,हरिहर यादव,शिवशंकर ,जवाहर लाल,श्यामकिशोर,आशीष जायसवाल,सर्वेश मोहन,दीपक जौहरी,सन्तोष यादव, इस्लामुलहुदा सहित काफी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।