कवि द्वारा आयोजित हुई संस्कारशाला
बभनी/सोनभद्र (सारिफ खान)जनता इंटर कालेज, बभनी, में कवि अवधबिहारी “अवध” ने संस्कारशाला का आयोजन किया।संस्कारशाला के माध्यम से अवध जी ने छात्र-छात्राओं को नैतिकता का पाठ पढ़ाते हुए कहा कि हर बालकऔर बालिका को अपने माता-पिता, गुरुजनों व बड़ों के बताये हुए सदमार्ग पर चलना चाहिए, जिससे भावी जीवन सुखमय हो सके।
साथ ही साथ उन्होंने प्रेणादायक प्रसंगों के माध्यम से विद्यार्थियों को हर कार्य पूर्ण मनोयोग व लगन से करने की शिक्षा दी और कहा कि यदि आप लोग पूर्ण लगन व निष्ठा से कार्य करते हैं,तो एक न एक दिन सफलता आपके चरण अवश्य चूमेगी।
आज नहीं तो कल निकलेगा,
रफ्ता-रफ्ता हल निकलेगा।
तेरा पौरुष जाग उठे तो,
पत्थर से भी जल निकलेगा।।
निःशुल्क नैतिक शिक्षा द्वारा समाज को संस्कारवान बनाने हेतु कवि अवधबिहारी “अवध” की भूरि-भूरि प्रसंशा करते हुए जनता इंटर कालेज की ओर से श्री अमरदेव पाण्डेय जी ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।इस अवसर पर अध्यापकगण व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।