सिंगरौली

कवि द्वारा आयोजित हुई संस्कारशाला

बभनी/सोनभद्र (सारिफ खान)जनता इंटर कालेज, बभनी, में कवि अवधबिहारी “अवध” ने संस्कारशाला का आयोजन किया।संस्कारशाला के माध्यम से अवध जी ने छात्र-छात्राओं को नैतिकता का पाठ पढ़ाते हुए कहा कि हर बालकऔर बालिका को अपने माता-पिता, गुरुजनों व बड़ों के बताये हुए सदमार्ग पर चलना चाहिए, जिससे भावी जीवन सुखमय हो सके।
साथ ही साथ उन्होंने प्रेणादायक प्रसंगों के माध्यम से विद्यार्थियों को हर कार्य पूर्ण मनोयोग व लगन से करने की शिक्षा दी और कहा कि यदि आप लोग पूर्ण लगन व निष्ठा से कार्य करते हैं,तो एक न एक दिन सफलता आपके चरण अवश्य चूमेगी।
आज नहीं तो कल निकलेगा,
रफ्ता-रफ्ता हल निकलेगा।
तेरा पौरुष जाग उठे तो,
पत्थर से भी जल निकलेगा।।
निःशुल्क नैतिक शिक्षा द्वारा समाज को संस्कारवान बनाने हेतु कवि अवधबिहारी “अवध” की भूरि-भूरि प्रसंशा करते हुए जनता इंटर कालेज की ओर से श्री अमरदेव पाण्डेय जी ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।इस अवसर पर अध्यापकगण व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
BREAKING NEWS
25 दिवसीय सहयोग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर का हुआ शुभारंभ डीआईजी रेंज मिर्जापुर ने सोनभद्र मे तैनात दर्जनो इंस्पेक्टर को मिर्जापुर भदोही जिला ट्रांसफर किया कुएं में गिरने से 6 वर्षीय मासूंम बच्चे की मौत बाल संसद चुनाव में सानिया बनी प्रधानमंत्री शौर्य जागरण यात्रा का राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पदाधिकारियों ने किया फूल बरसा कर स्वागत अग्रहरि समाज की बैठक में महाराज अग्रसेन की जयंती मनाने पर हुई चर्चा रेलवे लाइन पर मिला दिव्यांग युवक का शव, पुलिस जांच में जुटी अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) द्वारा जुगैल थाना का किया गया अर्द्धवार्षिक निरीक्षण भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाने पर एफआईआर की धमकी बाइक से गिरकर महिला हुई घायल
Download App