शिव विवाह बारात की तैयारियां जोरों पर
कैलाश कुंज मंदिर के मूर्तियों का रंग रोगन कर अंतिम रूप देने में जुटे कलाकार
शिवाला मंदिर से शुक्रवार को निकलेगी भव्य बारात
दुद्धी, सोनभद्र (मु.शमीम अंसारी/भीम जायसवाल)।
फोटो-दुद्धी के मलदेवा गांव स्थित रंग-रोगन के बाद अपनी छठा बिखेरता कैलाश कुंज मंदिर
महाशिवरात्रि पर क्षेत्र के ऐतिहासिक रमणीय स्थल कैलाश कुंज द्वार में आयोजित होने वाले भव्य शिव बारात की तैयारियां जोरों पर चल रही है। प्रकृति के सुरम्य गोद में बसे कैलाश कुंज मंदिर को सजाने संवारने में दर्जनों कलाकार दिन रात एक कर उसे अंतिम रूप देने में लगे हुए हैं। मंदिर के संस्थापक व व्यवस्थापक डॉक्टर लवकुश प्रजापति ने बताया कि विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी भगवान भोले के विवाह हेतु व्यवस्था की जा रही है। मंदिर क्षेत्र में बारातियों के भव्य अगवानी व वृहद भंडारे हेतु नवयुवकों की अलग-अलग कमेटियां बनाई गई हैं। उन्होंने बताया कि नगर के प्रसिद्ध शिवाला मंदिर से निकलने वाली बारात की तैयारी वर पक्ष की ओर से भोलानाथ आढ़ती, राजेश्वर राजू, सुरेंद्र अग्रहरी पंकज अग्रहरी, प्रेमचंद, नज्जू खान समेत नगर के कई गणमान्य लोगों द्वारा की जा रही है। बाबा भोले भंडारी के बारात में चलने वाले सैकड़ों की संख्या में नर पिशाच व देवताओं के वेषधारी शामिल रहेंगे। इनके लिए पूरे रास्ते में जगह-जगह भव्य स्वागत की तैयारी की गई है। इसके अतिरिक्त क्षेत्र के शिवपहड़ी मंदिर, कनहरेश्वर महादेव मंदिर, हिरेश्वर महादेव मंदिर, शिव मंदिर घीवही आदि क्षेत्रों में लगने वाले शिवरात्रि मेले की तैयारियां भी अंतिम चरण में है।