सिंगरौली
धनौरा गांव के भूतपूर्व प्रधान छठ्ठू राम की पत्नी का हुआ निधन, ग्रामीणों में शोक की लहर
धनौरा गांव के भूतपूर्व प्रधान छठ्ठू राम की पत्नी का हुआ निधन, ग्रामीणों में शोक की लहर
दुद्धी,सोनभद्र।(मु0 शमीम अंसारी/भीम जायसवाल) कोतवाली क्षेत्र के धनौरा गाँव मे शनिवार शाम करीब 4 बजे भूतपूर्व प्रधान छट्ठू राम की पत्नी कबूतरी देवी का निधन हुआ। जिससे गाँव मे शोक की लहर दौड़ गई। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि आशीष तिवारी विक्की, मदन तिवारी, अवधेश मिश्रा, मनोज पांडेय, धर्मेंद्र सिंह, सुभाष भारती सहित अन्य लोग पहुँचकर परिजनों को शोक संवेदना जताया। परिजनों ने बताया कि रविवार की सुबह 9 बजे कनहर नदी के घाट पर अंत्योष्टि किया जाएगा।