सिंगरौली

पुलिस महानिरीक्षक विन्ध्यांचल ने सघन काम्बिंग कर साइकिल,बैग सहित जरुरत के सामान वितरित किये

बीजपुर/सोनभद्र (विनोद गुप्त) पुलिस महानिरीक्षक विन्ध्यांचल ने सघन काम्बिंग कर साइकिल,बैग सहित जरुरत के सामान वितरित किये।आज श्री पीयूष श्रीवास्तव, पुलिस महानिरीक्षक विन्ध्यांचल परिक्षेत्र, मीरजापुर द्वारा बीजपुर थाना क्षेत्र के छत्तीसगढ़ प्रान्त के सीमावर्ती जरमिलान टोला, दनुआ,नवाटोला के जंगलों मे एरिया डामिनेशन/ सघन काम्बिंग की गयी।

उसके बाद प्राथमिक विद्यालय नवाटोला पर जनचौपाल आयोजित कर स्थानीय गरीब/असहाय लोगों को कम्बल व छात्र-छात्राओं को साइकिल,बैग इत्यादि सामग्री वितरित कर उनकी मूलभूत समस्याओं के बारे में जानकारी करते हुये उनका हरसम्भव निराकरण कराये जाने का भरोसा दिलाया गया व लोगों से मुख्य धारा में रहकर पुलिस का सहयोग करने तथा स्थानीय पुलिस को भी जनता से मृदुल व्यवहार करते हुए उनकी समस्याओं का त्वरित एवं विधिक निस्तारण कराये जाने हेतु निर्देश दिये गये।

इस दौरान पुलिस अधीक्षक सोनभद्र,क्षेत्राधिकारी घोरावल,दुध्दी, प्रभारी निरीक्षक बभनी, बीजपुर, दुध्दी,सीआरपीएफ,पीएसी सहित छत्तीसगढ़ पुलिस के अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
BREAKING NEWS
सोन गौरव से सम्मानित किए गए (पत्रकार) प्रमोद गुप्ता पत्रकारों ने पत्रकारिता को बताया सच्ची देश सेवा सड़क दुर्घटना में दंपत्ति सहित अबोध बालक की मौत पूर्व गृहमंत्री ने लिया कनहर सिंचाई परियोजना का जायजा बीईओ ने समर कैंप में बच्चों का किया उत्साहवर्धन म्योरपुर पुलिस ने करहिया किरबिल के जंगलों में की काम्बिंग रेणुकूट त्रिपाठी मोबाइल दुकान से चोरी का चंद्रभान सिंह ने खुलासा कर 33 हजार के साथ आरोपी को किया गिर... कैबिनेट मंत्री/पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भाजपा सूर्यप्रताप शाही का आगमन कल दिल्ली में हुए जघन्य हत्या के आरोपी को फांसी की सजा की मांग को लेकर एवीबीपी ने दहन किया पुतलादिल्ली ... मांची पुलिस द्वारा सड़क मार्ग से बिहार राज्य में वध हेतु ले जा रहे 4 गोवंश को बरामद कर मुक्त कराया ग... आईटीआई दुद्धी रोजगार मेला में 30 का हुआ चयन
Download App