पुलिस महानिरीक्षक विन्ध्यांचल ने सघन काम्बिंग कर साइकिल,बैग सहित जरुरत के सामान वितरित किये
बीजपुर/सोनभद्र (विनोद गुप्त) पुलिस महानिरीक्षक विन्ध्यांचल ने सघन काम्बिंग कर साइकिल,बैग सहित जरुरत के सामान वितरित किये।आज श्री पीयूष श्रीवास्तव, पुलिस महानिरीक्षक विन्ध्यांचल परिक्षेत्र, मीरजापुर द्वारा बीजपुर थाना क्षेत्र के छत्तीसगढ़ प्रान्त के सीमावर्ती जरमिलान टोला, दनुआ,नवाटोला के जंगलों मे एरिया डामिनेशन/ सघन काम्बिंग की गयी।
उसके बाद प्राथमिक विद्यालय नवाटोला पर जनचौपाल आयोजित कर स्थानीय गरीब/असहाय लोगों को कम्बल व छात्र-छात्राओं को साइकिल,बैग इत्यादि सामग्री वितरित कर उनकी मूलभूत समस्याओं के बारे में जानकारी करते हुये उनका हरसम्भव निराकरण कराये जाने का भरोसा दिलाया गया व लोगों से मुख्य धारा में रहकर पुलिस का सहयोग करने तथा स्थानीय पुलिस को भी जनता से मृदुल व्यवहार करते हुए उनकी समस्याओं का त्वरित एवं विधिक निस्तारण कराये जाने हेतु निर्देश दिये गये।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक सोनभद्र,क्षेत्राधिकारी घोरावल,दुध्दी, प्रभारी निरीक्षक बभनी, बीजपुर, दुध्दी,सीआरपीएफ,पीएसी सहित छत्तीसगढ़ पुलिस के अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।