प्रथम पाली में “करें योग रहें निरोग” तथा दूसरी में “वन अग्नि सुरक्षा” के सीखे गुर
राष्ट्रीय सेवा योजना विशेष शिविर का पांचवाँ दिन
दुद्धी, सोनभद्र (मु.शमीम अंसारी/भीम जायसवाल)।
भाऊराव देवरस राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय दुद्धी सोनभद्र में राष्ट्रीय सेवा योजना विशेष शिविर के पांचवें दिन सर्वप्रथम राष्ट्रीय सेवा योजना के जागरण गीत का समवेत स्वर में गायन किया गया। प्रथम पाली में श्री योगेश्वर मुनि योगाचार्य ने सभी शिविरार्थियों को योग का प्रशिक्षण दिया। उन्होंने बताया कि ‘करें योग रहें निरोग’ को अपनाते हुए ‘स्वास्थ्य के प्रति सचेष्ट रहें। व्यायाम ,प्राणायाम और आयुर्वेद पर सैद्धांतिक और प्रयोगात्मक प्रशिक्षण दिया । वहीं द्वितीय पाली में श्री मनमोहन मिश्रा उप प्रभागीय वन अधिकारी का वन अग्नि सुरक्षा सप्ताह के तहत व्याख्यान आयोजित हुआ उन्होंने बताया कि वन में आग लगने की समस्या दिन प्रतिदिन विकट होता जा रहा है उसकी रोकथाम कैसे करें इस विषय को केंद्र में रखकर उन्होंने शिविरार्थियों से विस्तृत बातचीत किया। डॉ हरिओम वर्मा ने भी सोनभद्र क्षेत्र के परिप्रेक्ष्य में वन संरक्षण पर विस्तार से चर्चा किया ।कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती आरजू सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया ।कार्यक्रम अधिकारी डॉ विवेकानंद ने धन्यवाद ज्ञापन किया ।आज शिविर में श्री मृत्युंजय यादव ,श्री मोहम्मद शहबाज खान ,श्री संतोष कुमार सिंह उपस्थित रहे।सम्बन्धित जानकारी मीडिया विभाग की आरजू सिंह ने दिया।