शक्तिनगर मे हुये युवक की हत्या का हुआ खुलासा 2 आरोपी गिरफ्तार
शक्तिनगर/सोनभद्र शक्तिनगर मे हुये युवक की हत्या का हुआ खुलासा 2 आरोपी गिरफ्तार।आपको बताते चले के शक्तिनगर थाना क्षेत्र के राजकिशन बस्ती मे मिला युवक शव मिला था।जिसकी पहचान छोटू पासवान (26वर्ष) निवासी चिल्काटाड के रूप मे हुआ था।मृतक के गले को धारदार हथियार से काट कर हत्या किया गया था।उसके बाद शक्तिनगर एसएचओ अंजनी राय ने आइपीसी की धारा 302,201, 3(2)( 5) एससी एसटी एक्ट मे मुकदमा दर्ज कर जाच मे जुट गये थे।मामले का खुलासा करने के लिये अंजनी राय ने एक टीम गठित की थी जिसमे एसआइ जितेंद्र कुमार,एसआइ राम नारायण राय,कांस्टेबल विकास सिंह,कांस्टेबल दिलीप सिंह,महिला कांस्टेबल गुड़िया गौड, महिला कांस्टेबल सुमन सरोज शामिल थे।
बजरिये मुखबिर के द्वारा पता चला के उक्त हत्या के आरोपी श्याम नारायण दुबे उर्फ अनु दुबे पुत्र भृगुनाथ दुबे निवासी राजकिशन कालोनी,माया देवी पत्नी भृगुनाथ दुबे निवासी राजकिशन कालोनी खडिया बाजार के पास है।अगर अभी दबिश दी जाये तो आरोपी पकडे जा सकते है।आनन फानन मे उक्त जगह दबिश देकर दोनो आरोपियो को चाकू के साथ पकड जेल भेज दिया गया।