“हिन्दू महापंचायत” में उमडा हिन्दू जन सैलाब
हिन्दू समाज के उत्थान व हिन्दू परिवार के ऊपर हो रहे अत्याचार व प्रताड़ना के खिलाफ व निवारण पर वक्ताओं ने भरा जोश
दुद्धी-सोनभद्र (मु.शमीम अंसारी/भीम जायसवाल)।
स्थानीय तहसील परिसर स्थित श्रीरामलीला मंच पर विश्व हिंदू परिषद’बजरंग दल’ के तत्वाधान में “हिन्दू महापंचायत”का आयोजन किया गया। जहाँ हिन्दू धर्म की मान सम्मान को सुरक्षित रखने को लेकर मजबूती से दम्भ भरा गया । हिन्दू धर्म के लोगों को एकता के सूत्र में पिरोने की दृष्टि से आयोजित हिन्दू महापंचायत में वक्ताओं ने सनातन धर्म की ओजस्विता व महिमा का गुणगान किया। वक्ताओं ने कहा कि आये दिन हिन्दू समाज के बहन बेटियों को धर्म विशेष के युवकों के द्वारा लव जेहाद के चंगुल में फंसाने की घटना पर आक्रोश जताते हुए,सुधार की चेतावनी दी। वक्ताओं ने कहा कि इस तरह की घटनाओं से बचाने को लेकर जनजागरूकता की भी आवश्यकता है। विश्व हिंदू परिषद ‘बजरंग दल’ द्वारा कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा लोग कार्यक्रम में पहुँचकर हिन्दू समाज की उत्थान में अपने विचारों को साझा भी किया।
मुख्य वक्ता अम्बरीश जी ने कहा कि आज हिन्दू धर्म को नुकसान पहुचाने के लिए कुछ धर्म विशेष के लोग लगे हैं। धर्मान्तरण,लवजेहाद तथा प्रताड़ना के साथ सत्य सनातन धर्म व संस्कृति को नुकसान पहुचाने वाले के खिलाफ हिन्दू जनो को एक जुट होना ही पड़ेगा।महापंचायत को मदन गोपाल दास जी महाराज, नरसिंह जी,सत्य प्रताप जी,जेबीएस अध्यक्ष कन्हैया अग्रहरि, रामलीला कमेटी अध्यक्ष रविन्द्र जायसवाल, चेयरमैन राजकुमार अग्रहरि, पूर्व चेयरमैन प्रतिनिधि कमल कानू,सुरेंद्र अग्रहरि समेत काफी लोगों ने संबोधित किया।