सराहनीय कार्य के लिये गणतंत्र दिवस पर अंजनी मिश्रा हुये सम्मानित
(नौशाद अन्सारी) सराहनीय कार्य के लिये गणतंत्र दिवस पर जीआरपी निरीक्षक अंजनी मिश्रा सिंह हुये सम्मानित मिला उत्कृष्ठ सेवा सम्मान।जीआरपी बाराबंकी अंजनी मिश्रा को उनके सेवा काल मे बेहतरीन प्रदर्शन के लिये उत्कृष्ठ सेवा सम्मान चिन्ह से नवाजा गया है।निस्वार्थ सेवा से काम करने वाले अंजनी मिश्रा आज किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं।
सोनभद्र जिले मे बीजपुर,ओबरा,कोन सहित कइ थानो की कमान संभाल चुके अंजनी मिश्रा ने बताया के मैने तो बस अपना फर्ज निभाया है।उन्होने कहा के दुर्दांत अपराधियो का अंत करना और पीड़ित को न्याय के लिए अपराधियों को न्यायालय तक पहुचाना ही वर्दी पहनने का मुख्य मकसद है।
अंत में अंजनी मिश्रा ने कहा के इमानदारी पूर्वक कार्य करने की प्रेरणा मुझे अपने माता पिता से मिला।उन्होंने कहा के
“बुलंदियों का बड़े से बड़ा निशान छुआ
उठाया गोद में माँ ने तब आसमान छुआ”