सिंगरौली

ओवर लोड बालू ट्रको के संचालन से पुनर्वास की गर्दखोर बनी जिंदगी वी के मिश्रा

बीजपुर (विनोद गुप्त) बैढन से बीजपुर यूपी के रास्ते ओवर लोड़ बालू ट्रकों के संचालन से सिरसोती से लेकर नकटू तक 7 किलोमीटर के रहवासियों की जिंदगी पूरी तरह अब गर्दखोर बन चुकी है।पुनर्वास की कच्ची सड़क पर उड़ रही धूल आवाद बस्ती के महिलाओं , बच्चों, बुजुर्गों, सहित नवजवानों के लिए बर्तमान समय मे अभिशाप बना हुआ है। लोगों की माने तो खाने पीने से लेकर कपड़े और पानी सहित घरों पर ट्रकों के टायरों से 24 घण्टे उड़ रही धूल पहुँच कर तरह तरह की बीमारी को जन्म दे रही है यहाँ का प्रत्येक रहवासी गम्भीर बीमारी के कारण अंदर ही अंदर खोखला होता जा रहा है। गौरतलब हो कि दिन और रात को मिलाकर इस बस्ती के कच्ची और सिंगल सड़क से ओवर लोड़ सैकड़ो ट्रकों का संचालन ग्रामीणों के लिए मुसीबत बना हुआ है लोगो ने सामूहिक रूप से हस्ताक्षरित पत्र को सूबे के मुख्य मंत्री सहित डीएम सोनभद्र व पर्यावरण बिभाग को भेज कर एमपी के बैढन से बीजपुर के रास्ते चलने वाली ओवर लोड़ बालू ट्रकों की जाच और कारवाइ कर बन्द कराने की माँग की है।लोगो ने प्रशासन को चेताया है कि अगर ओवर लोड़ ट्रक का संचालन इस बस्ती के रोड से बन्द नही हुआ तो भविष्य में आंदोलन कर चक्का जाम भी किया जायेगा। उधर इस बाबत क्षेत्रीय भृमण पर आए कांग्रेस के पूर्व पीसीसी सदस्य वी के मिश्रा ने आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस और आरटीओ बिभाग की मिली भगत से ओवर लोड़ बालू ट्रको को संचालन कराया जा रहा है जो बस्ती के लोगों के साथ अन्याय है।उन्होने पत्र भेज कर मामले की जाच और ओवर लोड ट्रक संचालन बन्द कराने की कारवाइ का लोगो को भरोसा दिया।

Related Articles

Back to top button
BREAKING NEWS
Download App