सामाजिक परिवर्तन के ध्वजवाहक बनें विश्वकर्मा समाज के युवा अशोक विश्वकर्मा
भदोही आल इंडिया यूनाइटेड विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा के तत्वावधान में भदोही चौरी बाजार स्थित गौरव गर्ल्स इंटर कॉलेज परिसर में आज दिन में आयोजित सामाजिक परिवर्तन संगोष्ठी को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक कुमार विश्वकर्मा ने कहा मौजूदा समय में सामाजिक व्यवस्था संक्रमण के दौर में है शोषित वंचित अति पिछडे़ समाज के परंपरागत एवं पुश्तैनी काम में लगे मेहनतकश और कामगार सर्वाधिक उपेक्षित भेदभाव एवं उत्पीड़न के शिकार है। उन्होंने कहा समावेशी समाज के बिना सामाजिक परिवर्तन संभव नहीं है। उन्होंने समाज के युवाओं को आगे आने का आह्वान करते हुए कहा चुनौतियों एवं संक्रमण के दौर में समाज के युवा सामाजिक परिवर्तन के ध्वजवाहक बनें ।उन्होंने कहा सामाजिक परिवर्तन के गतिशील दौर में अपने आप को श्रेष्ठ साबित करने की होड़ लगी हुई है । समाज में विघटन हो रहा है । आलोचनाओं का बाज़ार गरम है । स्वार्थी और विघटनकारी तत्वों का बोलबाला हो रहा है । प्रेम, सौहार्द और उत्तरदायित्व की भावना का ह्रास हो रहा है । महापुरुषों के बताये हुए रास्तों को तोड़ मरोड़ कर लोग अपने स्वार्थ के अनुसार अपना एक अलग रास्ता बना रहे हैं । अनुसरण करने लायक नेता, समाजसेवी महापुरुषों की संख्या नगण्य होती जा रही है। जो हैं भी, लोग तार्किक दृष्टि से उनपर विश्वास करने में हिचकिचाते हैं । उन्होंने कहा समाज का सिर्फ वोट के लिए इस्तेमाल कर धोखा देने वाले समाज का कल्याण नहीं कर सकते इसलिए राजनैतिक भागीदारी के लिए समाज के लोग दलों का मोह छोड़कर बड़ी संख्या में स्वतंत्र एवं निर्दल चुनाव लड़ें। उन्होंने कहा महासभा देशभर में समाज को संगठित करने के लिए व्यापक स्तर पर संपर्क अभियान चला रही है जिसके तहत गांव-गांव घर-घर जाएंगे समाज को जगायेंगे नारे के साथ समाज को जागरूक एवं संगठित किया जा रहा है । कार्यक्रम में संगठन का विस्तार करते हुए उपाध्यक्ष पद पर क्रमशः जग्गू लाल विश्वकर्मा एवं प्रभुनाथ विश्वकर्मा तथा महासचिव पद पर भाई लाल विश्वकर्मा एवं श्यामसुंदर विश्वकर्मा धीरज विश्वकर्मा को सचिव पद पर नियुक्त किया गया ।कार्यक्रम की अध्यक्षता भदोही के जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर विश्वकर्मा ने एवं संचालन लोचन विश्वकर्मा ने किया कार्यक्रम में प्रमुख रुप से श्रीकांत विश्वकर्मा चंदौली जिला अध्यक्ष डॉ प्रमोद कुमार विश्वकर्मा मिर्जापुर जिला अध्यक्ष नंदलाल विश्वकर्मा वाराणसी जिला अध्यक्ष सुरेश विश्वकर्मा एडवोकेट वाराणसी जिला अध्यक्ष लीगल सेल सहित दीनदयाल विश्वकर्मा सुरेश विश्वकर्मा महेंद्र विश्वकर्मा मेवा लाल विश्वकर्मा रोहित विश्वकर्मा राजेंद्र विश्वकर्मा विजय विश्वकर्मा गुलाब चंद विश्वकर्मा प्रहलाद विश्वकर्मा अमित विश्वकर्मा सदन लाल विश्वकर्मा श्याम जी विश्वकर्मा विजय विश्वकर्मा अजय विश्वकर्मा पंकज विश्वकर्मा लालमन विश्वकर्मा लालचंद विश्वकर्मा कृष्णा विश्वकर्मा सिकंदर विश्वकर्मा पिंटू विश्वकर्मा बसंत लाल विश्वकर्मा वीरेंद्र विश्वकर्मा रोहित विश्वकर्मा सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।