सिंगरौली
बाइक सवार ने राहगीर को मारी टक्कर, दोनों घायल
दुद्धी सोनभद्र (मोहम्मद शमीम अंसारी/भीम जायसवाल)
स्थानीय कस्बे के बस स्टैंड पर गुरुवार की सुबह 9:30 बजे एक बाइक सवार ने सड़क पार कर रहे एक युवक को धक्का मार दिया, जिससे बाइक सवार सहित राहगीर युवक जख्मी हो गए। 20 वर्षीय अर्जुन पुत्र बसंत लाल निवासी बचरा अपने मामा के लड़के रविंद्र पुत्र राधे के साथ दुद्धी सामान लेने आ रहा था। इस बीच राजकीय कन्या जूनियर हाईस्कूल के सामने सड़क पार कर रहे अमवार निवासी 17 वर्षीय छोटू पुत्र कल्लू को धक्का मार दिया। जिससे राहगीर सहित दोनों मोटरसाइकिल सवार लोग घायल हो गए। राहगीरों की मदद से तत्काल उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी लाया गया जहां उपचार जारी है।