सिंगरौली

बिजली समाधान कैंप में जमा हुए एक लाख तीस हजार

बीजपुर (विनोद गुप्त) राय कालोनी के विद्युत सब स्टेशन पर मंगलवार को बिजली समाधान कैम्प का आयोजन उप खण्ड अधिकारी चंद्रशेखर की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। समूचे दिन चले समाधान कैम्प में सैकड़ो उपभोक्ताओं ने अपने बिजली के बिलो में गड़बड़ी को सुधार कराते हुए लोगो ने बिभाग द्वारा आयोजित कैम्प का लाभ उठाया। इस दौरान अधिकारियों ने लोगो की समस्याओं का समाधान करते हुए राजस्व के खाते में एक लाख तीस हजार रुपये नगद जमा कराए। उप खण्ड अधिकारी चंद्रशेखर ने बताया कि बिजली उपभोक्ता समय समय पर आयोजित कैप का लाभ लेते हुए बकाया बिजली बिल को सरकार के समाधान योजना का लाभ ले और किस्तों में भी बिल जमा कर सकते है।तथा अनावश्यक कनेक्शन विच्छेदन से बच सकते है।इस अवसर पर एमडी अंसारी, अशोक, नितेश कुमार, टू जी टू गिरेन्द्र यादव, छोटे लाल, तथा जितेंद्र बड़े बाबू सहित अन्य विभागीय लोग उपस्थिति रहे।

Related Articles

Back to top button
BREAKING NEWS
Download App