दुद्धी पीजी कालेज में 47वें क्रीड़ा समारोह हुआ सम्पन्न, छात्रा वर्ग में पूनम व छात्र वर्ग में चंद्रप्रताप व राजन हुए चैंपियन
दुद्धी पीजी कालेज में 47वें क्रीड़ा समारोह हुआ सम्पन्न, छात्रा वर्ग में पूनम व छात्र वर्ग में चंद्रप्रताप व राजन हुए चैंपियन
दुद्धी-सोनभद्र। तहसील मुख्यालय पर स्थित पी जी कालेज दुद्धी के 47वें क्रीड़ा समारोह का समापन बड़े ही हर्ष व उल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। इस समापन समारोह में विभिन्न खेलों में प्रतिभाग करने वाले विजयी प्रतिभागियों की घोषणा की गई। पूरे खेल चक्र के अंतर्गत छात्रा वर्ग में पूनम व छात्र वर्ग में चंद्रप्रताप तथा राजन कुशवाहा को संयुक्त रूप से चैंपियन प्राचार्य डॉ नीलांजन मजूमदार द्वारा घोषित किया गया।
समापन समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्यातिथि डॉ अरुण वर्मा ने कहा कि क्रीड़ा हम लोगों की दिनचर्या का आवश्यक पहलू है।अच्छे स्वास्थ्य के लिये क्रीड़ा बहुत ही सहायक है। इस क्षेत्र में अच्छी तैयारी के साथ अपने लक्ष्य को पाया जा सकता है। प्राचार्य डॉ मजूमदार ने सभी विजयी प्रतिभागियों को शुभकामना देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर क्रीड़ा प्रभारी डॉ अजय कुमार,श्रीमती आरजू सिंह,हिन्दी विभागाध्यक्ष डॉ रामजीत यादव,मुख्य शास्ता डॉ रामसेवक यादव,डॉ प्रभात पांडेय,डॉ विवेकानंद, डॉ हरिओम, डॉ राकेश,डॉ मिथिलेश गौतम, डॉ जगजीत सिंह सहित समस्त महाविद्यालय स्टाफ व तमाम छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।