सिंगरौली
धनौरा गांव में रामकृष्ण मिशन संस्था ने जरूरतमंदो में बाँटे कम्बल
धनौरा गांव में रामकृष्ण मिशन संस्था ने जरूरतमंदो में बाँटे कम्बल
दुद्धी,सोनभद्र।(मु0 शमीम अंसारी/भीम जायसवाल) स्थानीय ब्लाक क्षेत्र के धनौरा गाँव में क्षेत्र पंचायत सदस्य सुनीता देवी के आवास परिसर पर रामकृष्ण मिशन सेवा आश्रम लखनऊ के स्वामी मुक्तिनाथा नंद सिकरेट्री के नेतृत्व में “आपदा राहत कार्य” के तहत स्वामीपूर्ण मायानंद महाराज ने रामकृष्ण परम हंस की पूजा अर्चना कर स्थानीय जरूरतमंद गरीब आदिवासी क्षेत्रवासियों को स्वेटर, कम्बल, ब्लेजर, पैंट शर्ट वितरण किया।
वितरण के दौरान ग्राम प्रतिनिधि आशीष तिवारी विक्की, खजूरी प्रधान प्रतिनिधि रत्नेश गुप्ता, बीडीसी प्रतिनिधि दसरथ कुमार, विवेक शांडिल्य, अवधेश मिश्रा, शुभाष कुमार सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।