25 केवीए का नया ट्रासफार्मर 50 हजार रुपए में एक ब्यक्ति द्वारा बेचे जाने का मामला प्रकाश में आया है।
वैनी /सोनभद्र (राजन गुप्ता)
रायपुर थाना क्षेत्र के सरईगढ़ के टोला खदरा नाईं मे25 केवीए का नया ट्रासफार्मर 50 हजार रुपए में एक ब्यक्ति द्वारा बेचे जाने का मामला प्रकाश में आया है।उसी के बगल में एक पुराना ट्रासफार्मर 10 केवीए का 24 हजार रुपए में लगाया गया है। रामदुलारे पटेल निवासी खदरा नाईं नें बताया कि पनिकप खुर्द निवासी रविन्द्र जायसवाल पुत्र जयप्रकाश ने मुझे दिया है।इसके एवज में 50 हजार रुपए लिया है।इसके साथ चार पोल भी देने को कहा है।जानकारी के अनुसार रविन्द्र जायसवाल पहले सौभाग्य योजना में काम करता था।केविल. मीटर. पोल. टांस्फार्मर लगाने का काम करता था।चोरी छिपे बिजली का सामान यहां वहां बेचने का काम करता रहता है।सरईगढ़ मे दो दो चार चार हजार रुपए में दर्जनों पोल बेंच चुका है।बिभाग के लोग जानते हुए भी मूकदर्शक बने हुए हैं।यह तो केवल बानगी है अगर निष्पक्ष जांच कराई जाय तो दर्जनों ट्रांसफार्मर रुपए लेकर बिभाग द्वारा इस गांव से उस गांव में लगा दिए गए हैं।सैकड़ों पोल भी बेचे जाने की चर्चा है।एक ट्रासफार्मर पड़री के सहपुरवा टोला मे राधे के घर के पास लगाया गया है।सूत्रों के अनुसार खदरा नाईं मे रामदुलारे पटेल के यहां तो 25 केवीए का बिल्कुल नया बिना यूज किया गया मांची थाना क्षेत्र के किसी गांव से रात्रि में ट्रेक्टर से लाया गया है।समाचार लिखे जाने तक झोपड़ी में कपड़ें से ढक कर रखा गया है।इस सम्बंध में अधिशासी अभियंता बिद्युत बितरण खण्ड रावर्टसगंज से दूरभाष पर वार्ता की गई तो उन्होंने कहा कि मेरे संग्यान मे नही है।आप नम्बर सहित वाट्सएप पर भेजिए अभी दिखवाता हूं।