सिंगरौली

दुद्धी एनएच सहित अन्य मार्गों पर जाम का कर्फ्यू, चौतरफा रोड ट्रकों से जाम

वाराणसी, मिर्जापुर, रेणुकूट, छत्तीसगढ़, झारखंड जाने के सभी रास्ते बंद

लौवा नदी रपटे पर ट्रक का चेचिस टूटने से उत्पन्न हुई समस्या

SBNLive ने गुरुवार की दिन में ही “कहीं कर्मनाशा के पुल की हालत न हो जाये लौवा नदी रपटा की” जताई थी आशंका

दुद्धी, सोनभद्र (मु.शमीम अंसारी/भीम जायसवाल)।

स्थानीय कस्बे से मात्र 2 किलोमीटर दूर लौवा नदी रपटा पर गुरुवार की रात्रि 8 बजे एक टेलर का चेचिस टूट जाने से आवागमन ठप हो गया। लौवा नदी के दोनों किनारों पर मौजूद जर्क को लेकर एसबीएन लाइव ने गुरुवार को दिन में ही “कहीं कर्मनाशा के पुल की हालत न हो जाये लौवा नदी रपटा की” जैसे शीर्षक वाले समाचार के माध्यम से आशंका व्यक्त कर दी थी। पुलिया के दोनों तरफ मौजूद छतिग्रस्त जर्कनुमा सड़क पर किसी भी गाड़ी का पार्ट्स टूट सकता था, मगर विभागीय अधिकारियों का ध्यान किंचित मात्र भी उस तरफ नही गया। रात्रि 8 बजे झारखंड से हाथीनाला की तरफ ज रहे लोड टेलर का चेसिस टूटने के बाद स्थानीय कोतवाली पुलिस को पूरी रात यातायात व्यवस्था से जूझना पड़ा। ट्रकों को आश्रम मोड़ पर डाइवर्जन करने के बाद मनबसा रेलवे पुलिया पर बने अंडर पास पुलिया के नीचे से ट्रकें नहीं पास हो सकीं। कटौली-मझौली मार्ग से रेनुकूट निकालना चाहे तो रनटोला में भयंकर जाम लगा हुआ था। पुलिस उपाधीक्षक संजय वर्मा, प्रभारी निरीक्षक अशोक सिंह का स्थानीय पुलिस के रात भर प्रयास के बाद भी आवागमन अभी तक बहाल नहीं हो सका है। ट्रकों की लंबी कतारें लगी हुई हैं।

Md.shamim Ansari

मु शमीम अंसारी कृषि स्नातकोत्तर (प्रसार शिक्षा/जर्नलिज्म) इलाहाबाद विश्वविद्यालय (उ.प्र.)

Related Articles

Back to top button
BREAKING NEWS
Download App