जनवरी माह में सात दिन तक लगातार विद्युत बिल सुधार कैम्प का आयोजन,उपभोक्ताओं से लाभ लेने की अपील
बीजपुर (विनोद गुप्त) नव वर्ष 2020 में बिजली उपभोक्ताओं के लिए विभाग ने पूरे जनवरी महीने भर का विद्युत बिल सुधार कैम्प के रोस्टर की तिथि घोषित कर उपभोक्ताओं को कैम्प में पहुँच कर लाभ लेने की अपील की है। इसबात अवर अभियंता यूपी पीसीएल बिधुत महेश कुमार ने बताया है कि नधिरा सब स्टेश के विद्युत सम्बंधित पीड़ित उपभोक्ता 06 जनवरी सोमवार को किरबिल, 11 जनवरी शनिवार को कुदरी ,16 जनवरी गुरुवार को अरझट भंवर , 20 जनवरी सोनवार को महुअरिया मोड़, 25 जनवरी शनिवार को चेतवा मोड़ , 28 जनवरी मंगलवार को सेवकामोड , 31 जनवरी शुक्रवार को बखरीहवा में विद्युत सम्बंधित बिल सुधार कैप का आयोजन बिभाग द्वारा किया गया है इस कैम्प में नए कनेक्शन, बिजली के ग़लत मीटर, नए मीटर लगवाने हेतु, पुराने कनेक्शन को कटवाने सहित किस्तो में बिजली के बिल जमा करने की सुबिधा सम्बंधित समाधान मौके पर उपस्थिति अधिकारियों द्वारा समाधान कर के किया जाएगा। बिभागीय अधिकारियों ने लोगो से अपील की है कि नधिरा सब स्टेशन से सम्बंधित बिजली उपभोक्ता पूर्व निर्धारित तिथि के अनुसार आयोजित कैम्पो में पहुँच कर अपने समस्या का निराकरण मौके पर कराते हुए कैम्प का लाभ ले सकते हैं। आयोजित समाधान कैम्प में उप खण्ड अधिकारी चंद्रशेखर , अवर अभियंता महेश कुमार, सहित क्षेत्रीय टूजी टू, तथा लाइनमैन सहित अन्य लोग उपस्थिति रहेगें।