सिंगरौली
खोतोमहुआ ग्राम प्रधान ने जरूरत मन्दो को बांटे कम्बल
खोतोमहुआ ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान रेनु गुप्ता ने जरूरत मन्दो को ठण्ड में कम्बल व साल वितरित किया।
बभनी, सोनभद्र (शरीफ खान)विकास खण्ड बभनी के खोतोमहुआ ग्राम पंचायत मे महिला ग्राम प्रधान ने ठण्ड से लोगो को राहत मिले इसके लिए गाव के गरीब,वृद्ध विधवा,असहाय एव जरूरत मन्द 300 लोगों को स्वय के पैसे से कम्बल व साल वितरित किया।बतादे की क्षेत्र मे कडाके की ठण्ड है।कुछ गरीबो के पास ठण्ड से बचने के लिए यह बढी राहत है।साल व कम्बल से ग्रामीण बहुत खुश हुए।।इस दौरान गाव के सभ्रांत जगदीश ,मंजू ,राजेंद्र, वंशबहादुर, बीरबल ,लाल बहादुर, लक्ष्मी प्रसाद मोतीलाल राम जीत हरीशंकर राकेश ,ताराचन्द,लोग मौजूद रहे।