सिंगरौली
मौसम व जाम को लेकर फीका रहा जोरकहु पिकनिक स्पॉट
महुली,सोंनभद्र (राम आशीष यादव/विमल यादव)
दुद्धि तहसील क्षेत्र के ऐतिहासिक पिकनिक स्पॉट जोरकहू इस वर्ष नए साल के अवसर पर पिकनिक मनाने वाले तथा नदी,पहाड़ व चट्टानों को देखने के लिए सैलानियों की संख्या पिछले वर्षों के अपेक्षा कम रह।हांथीनाला से विंढमगंज झारखंड बार्डर तक रीवां रांची नेशनल हाईवे पर भारी वाहनों के वजह से अक्सर जाम रहने के कारण इस वर्ष छत्तीसगढ़ व झारखंड के सैलानी नही आ सके।फिर भी किसी तरह दुद्धि अमवार,रेनुकूट के साथ ही स्थानीय लोगो ने जोरकहु पिकनिक स्पॉट पर खूब आनन्द लिए।इस साल सुरक्षा ब्यवस्था के लिए प्रशासन द्वारा एक प्लाटून पी ए सी की भी ड्यूटी लगाई गई थी।