सोनभद्र
ब्रेकिंग- दुद्धी में ट्रक से कुचलकर युवक की मौत
दुद्धी, सोनभद्र। स्थानीय कस्बा के मेन चौक श्री संकट मोचन मंदिर के समीप एक ट्रक ने बाइक सवार को कुचलकर मौत हो गई। जानकारी के अनुसार एक राखड़ लेकर झारखंड को जा रही ट्रक सीजी 12 बीएच 0236 ने मंदिर के समीप बाइक से घर जा रहे युवक अफजल 20 पुत्र टुन्नू निवासी खजुरी को कुचल दिया। युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। बाइक चला रहे घायल युवक दिलशाद निवासी खजुरी को पुलिस ने अस्पताल के लिए भेज दिया। मृतक युवक का शव कब्जे में लेकर कोतवाली पुलिस पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। घटना स्थल पर नगरवासियों कि भीड़ लगी रही।