सोनभद्र
संतोष सिंह ने कूटरचित जालसाजी के आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा सलाखो के पीछे
अनपरा/सोनभद्र संतोष सिंह ने कूटरचित जालसाजी के आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा सलाखो के पीछे। पुलिस अधीक्षक यशवीर सिंह के निर्देशन मे अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अकुंश लगाने तथा उनकी गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे अनपरा थानाध्यक्ष नागेश सिंह के निर्देशन में अनपरा एसएसआइ संतोष सिंह ने मुकदमा अपराध संख्या 146/22 आइपीसी की धारा 379, 511, 414, 419, 420, 467, 468, 471 से सम्बन्धित फरार आरोपी देवेन्द्र प्रताप सिंह पुत्र लालमनी सिंह निवासी चादँपुर लोहता हाल को बजरिये मुखबिर की सूचना पर धनखड मोड बैरपान से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।