सोलर लाईट मैकेनिक बन गांव में रोजगार करेगें युवा!
13 युवाओं को मिला सोलर लाईट मैकेनिक प्रशिक्षण
म्योरपुर/सोनभद्र(विकास अग्रहरि)
युवाओं को गांव में रोजगार देकर गांव को स्वावलंबी बनाने के उद्देश्य से बनवासी सेवा आश्रम गोविंदपुर में 28 से 31 दिसम्बर को चार दिवसीय “सोलर लाईट मैकेनिक” प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया किया गया। जिसमें आश्रम कार्यक्षेत्र जुगैल, मनबसा, फरीपान, बकुलिया व चेतवा कलस्टर से 13 युवा प्रतिभागी् बन अपनी कुशलता बढ़ाया। पूर्व आश्रम विद्यार्थी रहे प्रशिक्षक सोनुकुमार द्वारा सोलर सिस्टम और प्रयोग आने वाले टुल्स के बारे में प्रेक्टिकल जानकारी दिया गया। प्रशिक्षक सोनु ने बताया प्रतिभागी युवा उत्साही हैं और इससे गांव में रोजगार खड़ा करने के लिए उत्साही हैं। लाईलीवुड कोआर्डिनेटर अमरजीत वर्मा ने बताया कि गा़ंव में मिट्टी का तेल मिलना बंद हो जाने व बिजली पर्याप्त न मिलने से लोग रोशनी के लिए सोलर का उपयोग कर रहे हैं इस काम से चार- पांच गावों के बीच एक युवा तीन सौ रूपये रोज कमा सकता है। इस प्रशिक्षण में दीपचंद, जयकिशुन, हीरालाल, राजेंद्र, कुलदीप सिंह, अमन कुमार, रामलक्ष्मण, तेजलाल, महेंद्र कुमार, श्यामबिहारी, बलवंत, रामप्रसाद, जीत सिंह श्याम सुंदर, ललिता कुमारी ने आदि रहे। प्रशिक्षण संयोजक सुरेश कुमार द्वारा किया गया।