सोनभद्र
अप्रेंटिस मेले में आईटीआई दुद्धी के 22 अभ्यर्थियों का चयन
दुद्धी, सोनभद्र (एम.एस.अंसारी)। स्थानीय क्षेत्र के राजकीय आईटीआई कालेज में शनिवार को अप्रेंटिस मेले का आयोजन सम्पन्न हुआ। कालेज के प्रधानाचार्य जी एस यादव ने बताया कि सुबह 10 बजे से कालेज में पंजीकरण होना शुरुआत हुई। अप्रेंटिस मेले में कुल 125 छात्रों ने पंजीकरण कराया। जिसमे चार लिमिटेड कंपनियों द्वारा साक्षात्कार करते हुए कुल 22 अभियर्थियों का चयन किया गया। इस अवसर पर विनोद यादव सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।