सोनभद्र

कसी हुई गेंदबाजी के आगे बलिया नतमस्तक, 5 विकेट से वाराणसी ने दर्ज की जीत

अंतरराज्जीय क्रिकेट टूर्नामेंट का छठवां मैच,

आज रहेगा अवकाश, अगला मैच रांची झारखंड व पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के बीच 2 जनवरी को

दुद्धी, सोनभद्र (एम.एस.अंसारी)। गेंदबाजी से प्रतिद्वंदी टीम पर भारी पड़ने वाला विध्वंसक ब्रह्मास्त्र आकाश सरोज की घातक गेंदबाजी की बदौलत वाराणसी की टीम बलिया को 5 विकेटों से हरा दिया। वाराणसी अपना दूसरा मैच आगामी 6 जनवरी को बस्ती व भदोही की विजेता टीम से खेलेगी।
शनिवार को सम्पन्न हुए 6वें मैच की जानकारी देते हुए आयोजन समिति के सचिव जबीं खान ने बताया कि मैच का टॉस वाराणसी के कप्तान संतोष कुमार ने जीता। पिच पर पानी की अधिकता का अंदाजा लगाते हुए पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। 20-20 ओवरों के इस मैच में कप्तान का निर्णय उस समय फलीभूत होता हुआ नजर आया जब बलिया की टीम को मात्र 15.2 ओवर में ही 98 रन बनाते-बनाते ऑल आउट कर दिया। बलिया की ओर से आदित्य ने 3 चौके की मदद से सर्वाधिक 16 रन बनाए। इसके अतिरिक्त आदित्य व मोनू ने तीन-तीन चौके की मदद से 16-16 रन बनाए। वाराणसी की तरफ से घातक गेंदबाजी करते हुए आकाश ने अपने 3.2 में मात्र 8 रन खर्च कर 5 खिलाड़ियों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। उन्ही के तर्ज पर बृजेश ने भी अपने निर्धारित 4 ओवरों में 19 रन देकर चार विकेट अर्जित किया। बाद में बल्लेबाजी करते हुए वाराणसी की टीम मात्र 8.5 ओवर में ही 5 विकेट खोकर जीत के निर्धारित लक्ष्य को पूरा कर लिया। जिसमें मध्यमक्रम के बल्लेबाज आशुतोष ने 4 चौके और 4 छक्के की मदद से मात्र 13 गेंद पर 42 रनों की शानदार पारी खेली। इसके अलावा फस्ट डाउन बैटिंग करने आए अरुण यादव ने 2 छक्का व चार चौके की मदद से नाबाद 34 रन बनाए। बलिया के गेंदबाजों में रजनीश ने दो व शंभू तथा सूर्यांश ने एक-एक विकेट अर्जित किया। मैच के अंपायर सुनील व आकाश ने किया। कमेंट्री वरुण जौहरी व सुनील जायसवाल तथा स्कोरिंग निशांत व राहुल ने किया। गेंदबाजी से विपक्षी टीम को ध्वस्त करने वाला वाराणसी के आकाश सरोज को मैन ऑफ द मैच घोषित कर डीसीएफ चेयरमैन सुरेंद्र अग्रहरी गुरु जी के हाथों पुरस्कृत किया गया। सचिव श्री खान ने बताया कि एक जनवरी को अवकाश का दिन है। अगला मैच रांची झारखंड व पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के बीच 2 जनवरी को खेला जाएगा।

Md.shamim Ansari

मु शमीम अंसारी कृषि स्नातकोत्तर (प्रसार शिक्षा/जर्नलिज्म) इलाहाबाद विश्वविद्यालय (उ.प्र.)

Related Articles

Back to top button
BREAKING NEWS
Download App