सोनभद्र

ट्रको से चोरी करने वाले 2 शातिर चोर को डीजल,बाइक के साथ नागेश और चंद्रभान की जोड़ी ने किया गिरफ्तार

अनपरा/सोनभद्र ट्रको से चोरी करने वाले 2 शातिर चोर को डीजल,बाइक के साथ नागेश और चंद्रभान की जोड़ी ने किया गिरफ्तार। पिपरी क्षेत्राधिकारी प्रदीप सिंह चंदेल को विगत कइ दिनो से सूचना मिल रही थी कि क्षेत्र मे डीजल चोर सक्रीय है जो ट्रको से डीजल चोरी करते है। प्रदीप सिंह चंदेल ने खुलासा करने के लिये टीम का गठन किया था। अनपरा थानाध्यक्ष नागेश सिंह और रेनुसागर चौकी इंचार्ज चंद्रभान सिंह को बजरिये मुखबिर के द्वारा पता चला कि डीजल चोर का गैंग झूलनट्राली के पास आने वाला है।अगर अभी दबिश दिया जाये तो आरोपी पकड़ा जा सकता है। आनन फानन मे उक्त जगह दबिश देकर जितेंद्र भारती पुत्र राजकुमार भारती निवासी ककरी रेहटा, सिब्बु भारती पुत्र श्याम कार्तिक निवासी ककरी रेहटा को 170 लीटर डीजल और दो चोरी की बाइक के साथ पकड़ लिया गया। दोनो आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। अनपरा थानाध्यक्ष नागेश सिंह ने बताया कि मुख्य सरगना विजय बहादुर उर्फ दउआ फरार हो गया है। फरार आरोपी जल्द ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जायेगा।

Related Articles

Back to top button
BREAKING NEWS
Download App