सोनभद्र
पखवारे भर बाद भी पिकअप चोरी का खुलासा न होने से व्यापारी धमके कोतवाली
दुद्धी, सोनभद्र (एम.एस.अंसारी)। तहसील मुख्यालय पर दिनेश आढ़ती के दरवाजे से पखवारे भर चोरी गये पिकअप का खुलासा न होने से नाराज व्यापारियों ने शुक्रवार को रजखड कोतवाली धमक पड़े। नाराज लोगों ने कोतवाल का घेराव कर मामले की खुलासा करने की मांग की। इस पर प्रभारी निरीक्षक श्रीकांत राय ने नाराज व्यापारियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि पुलिस उनकी सुरक्षा को लेकर चिंतित है। इसके लिए नियमित गश्त आदि की व्यवस्था की गई है। इसके बावजूद हाईटेक चोरो ने चोरी की घटना को अंजाम देकर जो चुनौती दिया है, उसका सर्विलांस के जरिये पर्दाफाश करने का प्रयास जारी है। इसका सुखद परिणाम मिलने की प्रबल संभावना दिख रही है। इस मौके पर अमरनाथ, कन्हैयालाल अग्रहरि, सुरेंद्र गुप्ता, कमल कुमार कानू, सुरेंद्र अग्रहरि, कमलेश सिंह कमल आदि व्यापारी उपस्थित रहे।