राष्ट्रीय खेलों के प्रति जागरूकता मशाल रैली पहुँची दुद्धी
आदिवासियों सहित आमजन को राष्ट्रीय तीरंदाजी को लेकर किया जागरूक
दुद्धी, सोनभद्र (एम.एस.अंसारी)। सेवा समपर्ण संस्थान द्वारा आयोजित राष्ट्रीय बनवासी खेल व सांस्कृतिक महोत्सव को लेकर 25 दिसम्बर से 2 जनवरी 23 तक हो रहे 29 राज्यों के तीरंदाजी का खेल को लेकर आदिवासियों के बीच निकली जागरूकता मशाल यात्रा वृहस्पतिवार को दुद्धी दुद्धी पहुंची। जागरूकता मशाल यात्रा को दुद्धी पहुँचते ही सुरेंद्र अग्रहरी, मनोज मिश्रा, राकेश श्रीवास्तव ने अपने दर्जनों समर्थकोँ के साथ मशाल यात्रा का भव्य स्वागत किया। यात्रा में शामिल वक्ताओं ने बताया कि सेवा समर्पण संस्थान में हो रहे तीरंदाजी का खेल के दौरान संस्था चपकी से मशाल यात्रा निकाल कर मिर्जापुर, चंदौली सहित सोनभद्र के आदिवासियों के बीच पहुँचकर खेलों व सांस्कृतिक कार्यक्रम को लेकर आमजन को जागरूक किया जा रहा है। मशाल यात्रा को संस्था के रामसेवक खरवार पूर्व सदस्य एसी एसटी आयोग सदस्य यूपी, अनिल धांगर खेलकूद प्रमुख सोनभद्र, शिव प्रसाद जिला संगठन मंत्री सेवा समर्पण संस्थान संचालित कर रहे हैं। दुद्धी में अंजनी सिंह, मनोज सिंह, मनोज तिवारी, शहनवाज अली, पंकज गोस्वामी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।