सोनभद्र

कप्तान की आतिशी पारी की बदौलत अनपरा 4 विकेट से चंदौली को हरा क्वाटर फाइनल में

अनपरा के विश्वजीत दूसरे मैच में भी बने मैन आफ द मैच

अन्तर्राज्यीय क्रिकेट टूर्नामेंट का चौथा मैच

दुद्धी, सोनभद्र (एम.एस.अंसारी)। टीम की रहनुमाई करने वाले कप्तान की धुआंधार अर्धशतकीय बल्लेबाजी की बदौलत अनपरा की टीम चंदौली को 4 विकेटों से पराजित कर प्रतियोगिता के क्वाटर फाइनल चक्र में प्रवेश कर गई। आगामी 4 जनवरी को अनपरा अपना तीसरा मैच प्रथम क्वाटर फाइनल के रूप में खेलेगी।
टाऊन क्लब क्रीड़ांगन पर चल रहे 36वें अंतरराज्यीय क्रिकेट टूर्नामेंट के चौथे मैच की बावत जानकारी देते हुए आयोजन समिति के अध्यक्ष सुमित सोनी ने बताया कि वृहस्पतिवार को सम्पन्न हुए 20-20 मैच का टॉस चंदौली के कप्तान चंदन ने जीता व पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.2 ओवरों में अपने सभी विकेट खोकर 187 रन बनाए। जिसमें विजय यादव ने 4 छक्का और दो चौके लगाते हुए सर्वाधिक 32 रनों का अपनी टीम को योगदान दिया। इसके अलावा विक्रांत ने 2 छक्का 1 चौके की मदद से 23 रन व आर्यन ने 2 चौकों की मदद से 10 रन बनाए। अनपरा के गेंदबाजों में अंकित ने अपने 4 ओवरों के निर्धारित कोटे में 16 रन देकर तीन खिलाड़ियों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। विशाल और अंकित पांडेय ने भी अपनी टीम के लिए दो-दो विकेट अर्जित किया। बाद में बल्लेबाजी करते हुए अनपरा के टीम 19.1 ओवर में अपने मात्र 6 विकेट खोकर जीत के निर्धारित लक्ष्य को पूरा कर लिया। अनपरा के बल्लेबाजों में कप्तान विश्वजीत ने खेल मैदान के चहुंओर शॉट लगाते हुए मात्र 30 गेंदों पर 5 छक्का व चार चौकों की मदद से सर्वाधिक 50 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। इसके अलावा सानीब ने दो चौके और चार छक्कों की मदद से 17 गेंद पर 38 रन बनाये। अन्य बल्लेबाजों में ऋतिक ने एक छक्का व 6 चौका नाबाद 37 तथा सलामी बल्लेबाज अंशु ने 6 चौके लगते हुए 26 रनों का योगदान अपनी टीम को दिया। चंदौली के गेंदबाजों में चंदन ने अपने निर्धारित 4 ओवर के कोटे में 19 रन देकर तीन विकेट व उमेश ने 4 ओवर में 50 रन देकर दो विकेट हासिल किया जबकि विजय को एक विकेट मिला। अपने पहले मैच में शाहगंज के विरुद्ध 63 रन व दूसरे मैच में चंदौली के खिलाफ 50 रनों की ताबड़तोड़ अर्धशतकीय पारी खेलने वाले अनपरा के कप्तान विश्वजीत को बेहतरीन प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच घोषित कर मुख्य अतिथि अनिल कुमार मद्धेशिया के हाथों पुरस्कृत किया गया। मैच के अंपायर इकबाल कुरैशी व सुनील कुमार ने किया। कमेंट्री सलीम खान, वरुण जौहरी व सुनील जायसवाल तथा स्कोरिंग निशांत मोहन ने किया। शुक्रवार का मैच बक्सर बिहार और चोपन के बीच खेला जाएगा।

Md.shamim Ansari

मु शमीम अंसारी कृषि स्नातकोत्तर (प्रसार शिक्षा/जर्नलिज्म) इलाहाबाद विश्वविद्यालय (उ.प्र.)

Related Articles

Back to top button
BREAKING NEWS
अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) द्वारा जुगैल थाना का किया गया अर्द्धवार्षिक निरीक्षण भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाने पर एफआईआर की धमकी बाइक से गिरकर महिला हुई घायल अनपरा आगमन पर बीजेपी जिलाध्यक्ष के बोल कार्यकर्ता ही संगठन की बुनियाद पुराने कार्यकर्ताओं को मिलेगा ... ट्रैक्टर से दबकर बाईक सवार व्यक्ति की दर्दनाक मौत मां काली मंदिर दुर्गा पूजा समिति का हुआ गठन, प्रवेश गुप्ता बने अध्यक्ष सोनभद्र जिले मे जल्द ही किसी महिला दरोगा को मिल सकता है किसी थाना का कमान चोरों ने गुमटी से सामान सहित नगदी किया गायब श्रद्धा एवं उल्लास के साथ मनाया गया अनंत चतुर्दशी का पर्व मण्डल प्रवासी प्रभारी ने किया बूथ सत्यापन का कार्य
Download App